तेरी नैया हो जाए पार व्रत एकादशी करना भजन लिरिक्स

तेरी नैया हो जाए पार व्रत एकादशी करना भजन लिरिक्स -
सदा संतोष ज्ञान सब हृदय में रखना,
रे मानव हृदय में रखना,
ग्यारस के दिन उठकर सवेरे गंगा तट जाना,
रे मानव दातुन ना करना,
तेरी नैया हो जाए पार व्रत एकादशी करना.....

नहाए धोए आसन पर बैठे राम नाम जपना,
रे मानव राम नाम जपना,
ग्यारस के दिन उठकर सवेरे मंदिर में जाना,
रे मानव परिकम्मा करना,
तेरी नैया हो जाए पार व्रत एकादशी करना.....

तुलसी से चरणामृत लेना हरिदर्शन करना,
रे मानव हरि दर्शन करना,
चोरी चुगली ना करना परनिंदा ना करना,
रे मानव हृदय भाव धरना,
तेरी नैया हो जाए पार व्रत एकादशी करना.....

ग्यारस के दिन अन्न खाना निर्मल मन रखना,
रे मानव निर्मल मन रखना,
द्वादशी के दिन करो पालना ब्रह्म भोज करना,
रे मानव शीतल मन रखना,
तेरी नैया हो जाए पार व्रत एकादशी करना.....

ग्यारस के दिन झूठ ना बोलो पापों से डरना,
काम क्रोध काम क्रोध मद लोभ छोड़कर हरि सुमिरन करना,
रे मानव हरि सत्संग करना,
तेरी नैया हो जाए पार व्रत एकादशी करना.....

मीरा के प्रभु गिरिधर नागर नित दर्शन देना,
भ्व बंधन से मोह छुड़ाकर नैया पार करना,
प्रभु जी संकट हर लेना,
तेरी नैया हो जाए पार व्रत एकादशी करना.....

लोकप्रिय भजन लिस्ट -

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नैना जो मिले है सरकार से लिरिक्स

तुम उठो सिया सिंगार करो, शिव धनुष राम ने तोड़ा है लिरिक्स

मेरी माँ दे लम्बे बाल भजन लिरिक्स

पकड़ लो हाथ बनवारी नहीं तो डूब जाएंगे भजन लिरिक्स

अंगना पधारो महारानी भजन लिरिक्स

राधे तेरे चरणों की, गर धूल जो मिल जाए भजन लिरिक्स

तेरा भवन सजा जिन फूलो से भजन लिरिक्स

ऐसी लागी लगन मीरा हो गयी मगन लिरिक्स

राधिका गोरी से बिरज की छोरी से भजन लिरिक्स

जो कोई जावे सत री संगत में राजस्थानी लिरिक्स