ग्यारस के दिन तुलसा ना तोड़ो भजन लिरिक्स

ग्यारस के दिन तुलसा ना तोड़ो भजन लिरिक्स -
ग्यारस के दिन तुलसा ना तोड़ो,
हरि के चरण कभी मत छोड़ो.....

मात पिता और प्रभु हमारे,
यह तीनों हे पालनहारे,
इनकी सेवा कभी ना छोड़ो 
प्रभु के चरण कभी मत छोड़ो....

तेरी मेरी निशदिन करता,
दुजे का सुख देखते जलता,
बुरी है आदत इसको छोड़ो 
हरि के चरण कभी मत छोड़ो.....

धर्म-कर्म और ज्ञान की बातें,
यह सब जीवन सुखी बनाते,
सतसंगत से नाता जोड़ो 
हरि के चरण कभी मत छोड़ो......

जैसी करनी वैसा फल है,
आज नहीं तो निश्चित कल है,
शुभ कर्मों से नाता जोड़ो 
हरि के चरण कभी मत छोड़ो.....

लोकप्रिय भजन लिस्ट -

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

राधे तेरे चरणों की, गर धूल जो मिल जाए भजन लिरिक्स

टॉप 10 श्री राम भजन लिरिक्स हिन्दी में

तुम उठो सिया सिंगार करो, शिव धनुष राम ने तोड़ा है लिरिक्स