पकड़ लो हाथ बनवारी नहीं तो डूब जाएंगे भजन लिरिक्स

पकड़ लो हाथ बनवारी नहीं तो डूब जाएंगे भजन लिरिक्स -
पकड़ लो हाथ बनवारी नहीं तो डूब जाएंगे
हमारा कुछ ना बिगड़ेगा तुम्हारी लाज जाएगी

धरी है पाप की गठरी हमारे सिर पे ये भारी
वजन पापों का है भारी इसे कैसे उठाएंगे
पकड़ लो हाथ बनवारी नहीं तो डूब‌ जाएंगे

तुम्हारे ही भरोसे पर ज़माना छोड़ बैठे हैं
ज़माने की तरफ देखो इसे कैसे निभाएंगे
पकड़ लो हाथ बनवारी नहीं तो डूब जाएंगे

दर्दे दिल की कहें किससे सहारा ना कोई देगा
सुनोगे आप ही मोहन और किस को सुनाएंगे
पकड़ लो हाथ बनवारी नहीं तो डूब जाएंगे

फंसी है भंवर में नैया प्रभु अब डूब जाएगी
खिवैया आप बन जाओ तो बेड़ा पार हो जाए
पकड़ लो हाथ बनवारी नहीं तो डूब जाएंगे
हमारा कुछ ना बिगड़ेगा तुम्हारी लाज जाएगी
पकड़ लो हाथ बनवारी नहीं तो डूब जाएंगे

लोकप्रिय भजन लिस्ट -

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नैना जो मिले है सरकार से लिरिक्स

तुम उठो सिया सिंगार करो, शिव धनुष राम ने तोड़ा है लिरिक्स

ग्यारस के भजन ढोलक पर लिरिक्स

राधे तेरे चरणों की, गर धूल जो मिल जाए भजन लिरिक्स

म्हारा कीर्तन मे रस बरसाओ भजन लिरिक्स

जो कोई जावे सत री संगत में राजस्थानी लिरिक्स

अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो लिरिक्स

सबसे प्रसिद्ध एकादशी भजन लिरिक्स (ग्यारस भजन लिरिक्स)

मेरी माँ दे लम्बे बाल भजन लिरिक्स

संतों की प्यारी एकादशी लिरिक्स भजन