पकड़ लो हाथ बनवारी नहीं तो डूब जाएंगे भजन लिरिक्स
पकड़ लो हाथ बनवारी नहीं तो डूब जाएंगे भजन लिरिक्स -
पकड़ लो हाथ बनवारी नहीं तो डूब जाएंगे
हमारा कुछ ना बिगड़ेगा तुम्हारी लाज जाएगी
धरी है पाप की गठरी हमारे सिर पे ये भारी
वजन पापों का है भारी इसे कैसे उठाएंगे
पकड़ लो हाथ बनवारी नहीं तो डूब जाएंगे
तुम्हारे ही भरोसे पर ज़माना छोड़ बैठे हैं
ज़माने की तरफ देखो इसे कैसे निभाएंगे
पकड़ लो हाथ बनवारी नहीं तो डूब जाएंगे
दर्दे दिल की कहें किससे सहारा ना कोई देगा
सुनोगे आप ही मोहन और किस को सुनाएंगे
पकड़ लो हाथ बनवारी नहीं तो डूब जाएंगे
फंसी है भंवर में नैया प्रभु अब डूब जाएगी
खिवैया आप बन जाओ तो बेड़ा पार हो जाए
पकड़ लो हाथ बनवारी नहीं तो डूब जाएंगे
हमारा कुछ ना बिगड़ेगा तुम्हारी लाज जाएगी
पकड़ लो हाथ बनवारी नहीं तो डूब जाएंगे
लोकप्रिय भजन लिस्ट -
- जरा फूल बिछा दो आँगन में, मेरी मैया आने वाली है भजन लिरिक्स
- तेरा भवन सजा जिन फूलो से भजन लिरिक्स
- आरती कुंजबिहारी की लिरिक्स
- मेरी माँ दे लम्बे बाल भजन लिरिक्स
- अंगना पधारो महारानी भजन लिरिक्स
- अच्युतम केशवम भजन लिरिक्स
- राधे तेरे चरणों की, गर धूल जो मिल जाए भजन लिरिक्स
- ऐसी लागी लगन मीरा हो गयी मगन लिरिक्स
- बजरंग बाण लिरिक्स
- रघुपति राघव राजा राम भजन लिरिक्स