तुम उठो सिया सिंगार करो, शिव धनुष राम ने तोड़ा है लिरिक्स
तुम उठो सिया सिंगार करो, शिव धनुष राम ने तोड़ा है लिरिक्स -
तुम उठो सिया सिंगार करो, शिव धनुष राम ने तोड़ा है,
शिव धनुष राम ने तोड़ा है, सीता से नाता जोड़ा है,
तुम उठो सिया सिंगार करो, शिव धनुष राम ने तोड़ा है....
शीश सिया के चुनड सोहे, टिके की छवि न्यारी है,
न्यारी न्यारी क्या कहिये, रघुवर को जानकी प्यारी है
तुम उठो सिया सिंगार करो, शिव धनुष राम ने तोड़ा है.....
हाथ सिया के चूड़ी सोहे, कंगन की छवि न्यारी है,
न्यारी न्यारी क्या कहिये, रघुवर को जानकी प्यारी है,
तुम उठो सिया सिंगार करो, शिव धनुष राम ने तोड़ा है....
कमर सिया के तगड़ी सोहे, झुमके की छवि न्यारी है,
न्यारी न्यारी क्या कहिये, रघुवर को जानकी प्यारी है,
तुम उठो सिया सिंगार करो, शिव धनुष राम ने तोड़ा है....
पैर सिया के पायल सोहे, बिछिया की छवि न्यारी है,
न्यारी न्यारी क्या कहिये, रघुवर को जानकी प्यारी है,
तुम उठो सिया सिंगार करो, शिव धनुष राम ने तोड़ा है....
लोकप्रिय भजन लिस्ट -
- भोले ओ भोले लिरिक्स इन हिंदी
- म्हारा कीर्तन मे रस बरसाओ भजन लिरिक्स
- बाँस की बाँसुरिया पे घणो इतरावे भजन लिरिक्स
- तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने से आयी हूँ लिरिक्स
- राधिका गोरी से बिरज की छोरी से भजन लिरिक्स
- राम को देख कर के जनक नंदिनी, और सखी संवाद भजन लिरिक्स
- हे गजानना श्री गणराया करू आरती मी तुजला आरती लिरिक्स
- मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है लिरिक्स
- देना हो तो दीजिए जनम जनम का साथ लिरिक्स
- वीर हनुमाना अति बलवाना भजन लिरिक्स