भोले ओ भोले लिरिक्स इन हिंदी

भोले ओ भोले लिरिक्स इन हिंदी -
भोले ओ भोले
तू रुठा दिल टूटा मेरे यार को मना दे
वो प्यार फिर जगा दे..॥
भोले ओ भोले

वो बिछडा तो कसम से फिर मे ना जी सकूगा ,
मेरे भोले तेरे जेसे ,मे जहर ना पी सकूगा
जिस्म हूँ मे वो जान है, मेरी उसको नही पेहचान ॥
प्यार मेरा तू जाने मेरे यार को मिला दे वो प्यार फिर जगा दे ,

क्या होगा फिर तेरा गौरी जो रूठ जाये ,
शंकर तेरे माथे चंदा जो टूट जाये ,
डम डम डमरू ना बाजे ,बम बम फिर तू ना नाचे ॥
यार अगर माने मेरे यार को मिला दे वो प्यार फिर जगा दे
भोले ओ भोले

लोकप्रिय भजन लिस्ट -

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नैना जो मिले है सरकार से लिरिक्स

तुम उठो सिया सिंगार करो, शिव धनुष राम ने तोड़ा है लिरिक्स

मेरी माँ दे लम्बे बाल भजन लिरिक्स

पकड़ लो हाथ बनवारी नहीं तो डूब जाएंगे भजन लिरिक्स

अंगना पधारो महारानी भजन लिरिक्स

राधे तेरे चरणों की, गर धूल जो मिल जाए भजन लिरिक्स

तेरा भवन सजा जिन फूलो से भजन लिरिक्स

ऐसी लागी लगन मीरा हो गयी मगन लिरिक्स

राधिका गोरी से बिरज की छोरी से भजन लिरिक्स

जो कोई जावे सत री संगत में राजस्थानी लिरिक्स