राधिका गोरी से बिरज की छोरी से भजन लिरिक्स

राधिका गोरी से बिरज की छोरी से भजन लिरिक्स -
राधिका गोरी से बिरज की छोरी से,
मैया करादे मेरो ब्याह
राधिका गोरी से बिरज की छोरी से,
मैया करादे मेरो ब्याह

अरे क्या सोचे है माँ मेरी
अरे क्या सोचे है माँ मेरी
उम्र तेरी छोटी है, नज़र तेरी खोटी है,
कैसे करादू तेरो ब्याह॥

राधिका गोरी से बिरज की छोरी से,
मैया करादे मेरो ब्याह॥

जो नहीं ब्याह कराये, तेरी गैया नहीं चराऊ
जो नहीं ब्याह कराये, तेरी गैया नहीं चराऊ
आज के बाद मेरी मैया तेरी देहली पर न आऊँ
आज के बाद मेरी मैया तेरी देहली पर न आऊँ
आएगा रे मज़ा रे मज़ा अब जीत हार का

राधिका गोरी से बिरज की छोरी से,
मैया करादे मेरो ब्याह॥

चंदन की चौकी पर मैया तुझको बिठाऊँ
चंदन की चौकी पर मैया तुझको बिठाऊँ
अपनी राधा से मैं माँ चरण तेरे दबवाऊं
अपनी राधा से मैं माँ चरण तेरे दबवाऊं
भोजन मैं बनवाऊंगा बनवाऊंगा, छप्पन प्रकार के

राधिका गोरी से बिरज की छोरी से,
मैया करादे मेरो ब्याह॥

छोटी सी दुल्हनिया जब अंगना में डोलेगी
छोटी सी दुल्हनिया जब अंगना में डोलेगी
तेरे सामने मैया वो घूँघट न खोलेगी
तेरे सामने मैया वो घूँघट न खोलेगी
दाऊ से जा कहो जा कहो बैठेंगे द्वार पे

राधिका गोरी से बिरज की छोरी से,
मैया करादे मेरो ब्याह॥

सुन बातें कान्हा की मैया बैठी मुस्काएं
सुन बातें कान्हा की मैया बैठी मुस्काएं
लेके बलैयां मैया हिवडे से अपने लगाये
लेके बलैयां मैया हिवडे से अपने लगाये
नज़र कहीं लग जाये न लग जाये न मेरे लाल को

राधिका गोरी से बिरज की छोरी से,
मैया करादे मेरो ब्याह॥

राधिका गोरी से बिरज की छोरी से,
मैया करादे मेरो ब्याह॥

लोकप्रिय भजन लिस्ट -

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नैना जो मिले है सरकार से लिरिक्स

तुम उठो सिया सिंगार करो, शिव धनुष राम ने तोड़ा है लिरिक्स

मेरी माँ दे लम्बे बाल भजन लिरिक्स

पकड़ लो हाथ बनवारी नहीं तो डूब जाएंगे भजन लिरिक्स

अंगना पधारो महारानी भजन लिरिक्स

राधे तेरे चरणों की, गर धूल जो मिल जाए भजन लिरिक्स

तेरा भवन सजा जिन फूलो से भजन लिरिक्स

ऐसी लागी लगन मीरा हो गयी मगन लिरिक्स

जो कोई जावे सत री संगत में राजस्थानी लिरिक्स