कैलाश के निवासी नमो बार बार लिरिक्स

कैलाश के निवासी नमो बार बार लिरिक्स -

कैलाश के निवासी नमो बार बार हूँ,
नमो बार बार हूँ

आयो शरण तिहारी भोले तार तार तू,
आयो शरण तिहारी शम्भू तार तार तू,
भोले तार तार तू,
कैलाश के निवासी

भक्तो को कभी शिव तुने निराश ना किया
माँगा जिन्हें जो चाहा वरदान दे दिया

बड़ा हैं तेरा दायजा, बड़ा दातार तू,
बड़ा दातार तू

आयो शरण तिहारी भोले तार तार तू
कैलाश के निवासी नमो बार बार हूँ,
नमो बार बार हूँ

आयो शरण तिहारी शम्भू तार तार तू
भोले तार तार तू, तार तार तू
कैलाश के निवासी

बखान क्या करू मै राखो के ढेर का
चपटी भभूत में हैं खजाना कुबेर का

हैं गंग धार, मुक्ति द्वार, ओंकार तू
ओंकार तू

आयो शरण तिहारी भोले तार तार तू
कैलाश के निवासी नमो बार बार हूँ,
नमो बार बार हूँ

आयो शरण तिहारी शम्भू तार तार तू
भोले तार तार तू, तार तार तू
कैलाश के निवासी

क्या क्या नहीं दिया, हम क्या प्रमाण दे
बस गए त्रिलोक शम्भू तेरे दान से

ज़हर पिया, जीवन दिया
कितना उदार तू, कितना उदार तू,
कितना उदार तू

आयो शरण तिहारी भोले तार तार तू
कैलाश के निवासी नमो बार बार हूँ,
नमो बार बार हूँ

आयो शरण तिहारी भोले तार तार तू
भोले तार तार तू, तार तार तू
कैलाश के निवासी

तेरी कृपा बिना न हींले एक भी अनु
लेते हैं स्वास तेरी दया से कनु कनु

कहे दास एक बार, मुझको निहार तू
मुझको निहार तू

आयो शरण तिहारी भोले तार तार तू
कैलाश के निवासी नमो बार बार हूँ,
नमो बार बार हूँ

आयो शरण तिहारी भोले तार तार तू
भोले तार तार तू, तार तार तू
शम्भू तार तार तू, तार तार तू
भोले तार तार तू, तार तार तू

लोकप्रिय भजन लिस्ट -

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नैना जो मिले है सरकार से लिरिक्स

तुम उठो सिया सिंगार करो, शिव धनुष राम ने तोड़ा है लिरिक्स

मेरी माँ दे लम्बे बाल भजन लिरिक्स

पकड़ लो हाथ बनवारी नहीं तो डूब जाएंगे भजन लिरिक्स

अंगना पधारो महारानी भजन लिरिक्स

राधे तेरे चरणों की, गर धूल जो मिल जाए भजन लिरिक्स

तेरा भवन सजा जिन फूलो से भजन लिरिक्स

ऐसी लागी लगन मीरा हो गयी मगन लिरिक्स

राधिका गोरी से बिरज की छोरी से भजन लिरिक्स

जो कोई जावे सत री संगत में राजस्थानी लिरिक्स