तुलसी भजन: अंगना में तुलसी लगाउंगी हरि दर्शन मैं पाऊँगी लिरिक्स
तुलसी भजन: अंगना में तुलसी लगाउंगी हरि दर्शन मैं पाऊँगी लिरिक्स -
अंगना में तुलसी लगाऊंगी हरि दर्शन मैं पाऊंगी
रोज सबेरे जल मैं चढ़ाऊंगी ,
भोग लगाऊंगी आरति मैं गाऊंगी ,
अटल सुहाग मैं पाऊंगी हरि दर्शन मैं पाऊंगी
अंगना में तुलसी लगाऊंगी हरि दर्शन मैं पाऊंगी
लाल चुनरिया सिर पे उड़ाऊंगी ,
बिंदिया लगाऊंगी माला पहनाऊंगी,
सोलह सिंगार कराऊंगी हरि दर्शन मैं पाऊंगी
अंगना में तुलसी लगाऊंगी हरि दर्शन मैं पाऊंगी
तुलसा मैया हरि की प्यारी ,
हरि के संग में जोड़ी न्यारी
घर में सुख-शांति लाऊंगी हरि दर्शन मैं पाऊंगी
अंगना में तुलसी लगाऊंगी हरि दर्शन मैं पाऊंगी
लोकप्रिय भजन लिस्ट -
- मनिहारी का भेष बनाया श्याम चूड़ी बेचने आया लिरिक्स
- छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना भजन लिरिक्स
- कभी राम बनके, कभी श्याम बनके लिरिक्स
- श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम भजन लिरिक्स
- हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है भजन लिरिक्स
- नैना जो मिले है सरकार से लिरिक्स
- कन्हैया ले चल परली पार साँवरिया ले चल परली पार लिरिक्स
- थाली भरकर ल्याइै रै खीचड़ौ भजन लिरिक्स
- आरती: ॐ जय जगदीश हरे लिरिक्स