भजन कर मस्त जवानी में बुढापा किसने देखा है लिरिक्स

भजन कर मस्त जवानी में बुढापा किसने देखा है लिरिक्स -
भजन कर मस्त जवानी में,
बुढापा किसने देखा है....

पैर से लंगड़े हो जाओगे, मंदिर नही तुम जा पाओगे,
मंदिर जा मस्त जवानी में, बुढापा किसने देखा है......

आंख से अंधे हो जाओगे, दर्सन नही तुम कर पाओगे,
दर्सन कर मस्त जवानी में, बुढापा किसने देखा है......

कान से बहरे हो जाओगे, भजन नही तुम सुन पाओगे,
भजन सुन मस्त जवानी में, बुढापा किसने देखा है......

हाथ से लुल्हे हो जाओगे, दान नही तुम कर पाओगे,
दान कर मस्त जावनी में, बुढापा किसने देखा है.....

लोकप्रिय भजन लिस्ट -

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

तुम उठो सिया सिंगार करो, शिव धनुष राम ने तोड़ा है लिरिक्स

राधे तेरे चरणों की, गर धूल जो मिल जाए भजन लिरिक्स

नैना जो मिले है सरकार से लिरिक्स