तू कर ले व्रत ग्यारस का भजन लिरिक्स

तू कर ले व्रत ग्यारस का भजन लिरिक्स -
तू कर ले ब्रत ग्यारस को हरी तो तुझे मिल जायेंगे माला जप ले तू कर ले ब्रत ग्यारस को 

कभी दान करो अन्न धन का कि भंडारे भर जायेंगे माला जप ले तू कर ले ब्रत ग्यारस को 

तुम सेवा करो मां बाप की कि सारे तीर्थ हो जायेंगे माला जप ले तू कर ले ब्रत ग्यारस को 

तुम सेवा करो गऊ मां की कि बैकुंठ मिल जायेगा माला जप ले तू कर ले ब्रत ग्यारस को 

कभी दिल न किसी का दुखाना कि सब सुख मिल जायेगा माला जप ले तू कर ले ब्रत ग्यारस को 

कभी कीर्तन करो हरि नाम का कि बेड़ा पार हो जायेगा माला जप ले तू कर ले ब्रत ग्यारस को 

लोकप्रिय भजन लिस्ट -

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

तुम उठो सिया सिंगार करो, शिव धनुष राम ने तोड़ा है लिरिक्स

राधे तेरे चरणों की, गर धूल जो मिल जाए भजन लिरिक्स

नैना जो मिले है सरकार से लिरिक्स