ग्यारस के दिन जो जपता राधे राधे नाम है भजन लिरिक्स

ग्यारस के दिन जो जपता राधे राधे नाम है भजन लिरिक्स -
फिल्मी तर्ज - ये गोटेदार लहंगा

ग्यारस के दिन जो जपता, राधे राधे नाम है।
उसको एक दिन दे देते, दर्शन घनश्याम है।

सुन लो राधा प्यारी पीछे, डोलत फिरे बिहारी।
डोलत फिरे बिहारी।
इसीलिए तो करो नौकरी, राधे की सरकारी।
राधे की सरकारी।
सबकी बिगड़ी को बनाना इसका ही काम है।
उसको एक दिन दे देते, दर्शन घनश्याम है।

ग्यारस के दिन जो जपता,राधे राधे नाम है।
उसको एक दिन दे देते, दर्शन घनश्याम है।

सुख में जीवन बीता फिर जब, अंत समय जो आता।
अंत समय जो आता।
खड़ा पास में दिखे सांवरिया, बाह पकड़ ले जाता।
बाह पकड़ ले जाता।
प्यार से ले जाए तुमको अपने वह धाम है।
उसको एक दिन दे देते, दर्शन घनश्याम है।

ग्यारस के दिन जो जपता,राधे राधे नाम है।
उसको एक दिन दे देते, दर्शन घनश्याम है।

मन मंदिर में जपो हमेशा, राधा राधा राधा।
राधा राधा राधा।
कट जाएगी जीवन की तेरी, देखो हर एक बाधा।
देखो हर एक बाधा।
फिर ना आए जीवन में, दुःख की कोई शाम है।
उसको एक दिन दे देते, दर्शन घनश्याम है।

ग्यारस के दिन जो जपता,राधे राधे नाम है।
उसको एक दिन दे देते, दर्शन घनश्याम है।

लोकप्रिय भजन लिस्ट -

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नैना जो मिले है सरकार से लिरिक्स

तुम उठो सिया सिंगार करो, शिव धनुष राम ने तोड़ा है लिरिक्स

मेरी माँ दे लम्बे बाल भजन लिरिक्स

पकड़ लो हाथ बनवारी नहीं तो डूब जाएंगे भजन लिरिक्स

अंगना पधारो महारानी भजन लिरिक्स

राधे तेरे चरणों की, गर धूल जो मिल जाए भजन लिरिक्स

तेरा भवन सजा जिन फूलो से भजन लिरिक्स

ऐसी लागी लगन मीरा हो गयी मगन लिरिक्स

राधिका गोरी से बिरज की छोरी से भजन लिरिक्स

जो कोई जावे सत री संगत में राजस्थानी लिरिक्स