कब आएगा मेरा सांवरिया भजन लिरिक्स
कब आएगा मेरा सांवरिया भजन लिरिक्स -
कब आएगा मेरा सांवरिया, कब आएगा मेरा सांवरिया
जाने कब आएगा, मुझे अपना बनाएगा,
मेरे आँसु पूँछ कर मुझे गले लगाएगा
थक गए नैन मेरे, रस्ता निहार के,
प्यासी प्यासी अँखियो में सपने बहार के,
जीवन बन जायेगा जब कान्हा आएगा
मेरे आँसु पूँछ कर मुझे गले लगाएगा
तुझसे उम्मीद मुझे तेरा ही सहारा हे,
निर्बल गरीब हु में, कोई ना हमारा हे,
कब तक बहलाएगा,कब तक तरसायेगा
मेरे आँसु पूँछ कर मुझे गले लगाएगा
बनो ना कठोर थोड़ी, दया से काम लो,
आकर के कन्हैया मेरे दामन को थाम लो
संजू गुण गायेगा, सेवक बन जायेगा
मेरे आँसु पूँछ कर मुझे गले लगाएगा
कब आएगा मेरा सांवरिया, कब आएगा मेरा सांवरिया
जाने कब आएगा, मुझे अपना बनाएगा,
मेरे आँसु पूँछ कर मुझे गले लगाएगा
लोकप्रिय भजन लिस्ट -
- दीनानाथ मेरी बात छानी कोणी तेरे से लिरिक्स
- शिव कैलाशो के वासी भजन लिरिक्स
- ग्यारस के भजन ढोलक पर लिरिक्स
- तेरी नैया हो जाए पार व्रत एकादशी करना भजन लिरिक्स
- सबसे प्रसिद्ध एकादशी भजन लिरिक्स
- ग्यारस के दिन जो जपता राधे राधे नाम है भजन लिरिक्स
- ग्यारस के दिन तुलसा ना तोड़ो भजन लिरिक्स
- तू कर ले व्रत ग्यारस का भजन लिरिक्स
- मैने ग्यारस का कीर्तन कराया अंगना: एकादशी भजन लिरिक्स
- संतों की प्यारी एकादशी लिरिक्स भजन