कब आएगा मेरा सांवरिया भजन लिरिक्स

कब आएगा मेरा सांवरिया भजन लिरिक्स -
कब आएगा मेरा सांवरिया, कब आएगा मेरा सांवरिया
जाने कब आएगा, मुझे अपना बनाएगा,
मेरे आँसु पूँछ कर मुझे गले लगाएगा

थक गए नैन मेरे, रस्ता निहार के,
प्यासी प्यासी अँखियो में सपने बहार के,
जीवन बन जायेगा जब कान्हा आएगा
मेरे आँसु पूँछ कर मुझे गले लगाएगा

तुझसे उम्मीद मुझे तेरा ही सहारा हे,
निर्बल गरीब हु में, कोई ना हमारा हे,
कब तक बहलाएगा,कब तक तरसायेगा
मेरे आँसु पूँछ कर मुझे गले लगाएगा

बनो ना कठोर थोड़ी, दया से काम लो,
आकर के कन्हैया मेरे दामन को थाम लो
संजू गुण गायेगा, सेवक बन जायेगा
मेरे आँसु पूँछ कर मुझे गले लगाएगा

कब आएगा मेरा सांवरिया, कब आएगा मेरा सांवरिया
जाने कब आएगा, मुझे अपना बनाएगा,
मेरे आँसु पूँछ कर मुझे गले लगाएगा

लोकप्रिय भजन लिस्ट -

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

तुम उठो सिया सिंगार करो, शिव धनुष राम ने तोड़ा है लिरिक्स

राधे तेरे चरणों की, गर धूल जो मिल जाए भजन लिरिक्स

नैना जो मिले है सरकार से लिरिक्स