संदेश

नवंबर, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ग्यारस के दिन तुलसा ना तोड़ो भजन लिरिक्स

ग्यारस के दिन तुलसा ना तोड़ो भजन लिरिक्स - ग्यारस के दिन तुलसा ना तोड़ो, हरि के चरण कभी मत छोड़ो..... मात पिता और प्रभु हमारे, यह तीनों हे पालनहारे, इनकी सेवा कभी ना छोड़ो  प्रभु के चरण कभी मत छोड़ो.... तेरी मेरी निशदिन करता, दुजे का सुख देखते जलता, बुरी है आदत इसको छोड़ो  हरि के चरण कभी मत छोड़ो..... धर्म-कर्म और ज्ञान की बातें, यह सब जीवन सुखी बनाते, सतसंगत से नाता जोड़ो  हरि के चरण कभी मत छोड़ो...... जैसी करनी वैसा फल है, आज नहीं तो निश्चित कल है, शुभ कर्मों से नाता जोड़ो  हरि के चरण कभी मत छोड़ो..... लोकप्रिय भजन लिस्ट - तू कर ले व्रत ग्यारस का भजन लिरिक्स मैने ग्यारस का कीर्तन कराया अंगना: एकादशी भजन लिरिक्स संतों की प्यारी एकादशी लिरिक्स भजन आई एकादशी व्रत एकादशी श्री हरी को प्यारी एकादशी भजन लिरिक्स अर्जुन सुन गीता का ज्ञान, जगत में ग्यारस बड़ी महान लिरिक्स हाजरी लिखवाता हूँ हर ग्यारस में भजन लिरिक्स ग्यारस चांदण की आई भगता मिल ज्योत जगाई लिरिक्स ग्यारस मैया से मिलन कैसे होय सातों खिड़की बंद पड़ी लिरिक्स श्री राम जानकी बैठे है मेरे सीने में लिरिक्स पकड़ लो हा...

तू कर ले व्रत ग्यारस का भजन लिरिक्स

तू कर ले व्रत ग्यारस का भजन लिरिक्स - तू कर ले ब्रत ग्यारस को हरी तो तुझे मिल जायेंगे माला जप ले तू कर ले ब्रत ग्यारस को  कभी दान करो अन्न धन का कि भंडारे भर जायेंगे माला जप ले तू कर ले ब्रत ग्यारस को  तुम सेवा करो मां बाप की कि सारे तीर्थ हो जायेंगे माला जप ले तू कर ले ब्रत ग्यारस को  तुम सेवा करो गऊ मां की कि बैकुंठ मिल जायेगा माला जप ले तू कर ले ब्रत ग्यारस को  कभी दिल न किसी का दुखाना कि सब सुख मिल जायेगा माला जप ले तू कर ले ब्रत ग्यारस को  कभी कीर्तन करो हरि नाम का कि बेड़ा पार हो जायेगा माला जप ले तू कर ले ब्रत ग्यारस को  लोकप्रिय भजन लिस्ट - मैने ग्यारस का कीर्तन कराया अंगना: एकादशी भजन लिरिक्स संतों की प्यारी एकादशी लिरिक्स भजन आई एकादशी व्रत एकादशी श्री हरी को प्यारी एकादशी भजन लिरिक्स अर्जुन सुन गीता का ज्ञान, जगत में ग्यारस बड़ी महान लिरिक्स हाजरी लिखवाता हूँ हर ग्यारस में भजन लिरिक्स ग्यारस चांदण की आई भगता मिल ज्योत जगाई लिरिक्स ग्यारस मैया से मिलन कैसे होय सातों खिड़की बंद पड़ी लिरिक्स श्री राम जानकी बैठे है मेरे सीने में लिरिक्स पकड़ लो हाथ ...

मैने ग्यारस का कीर्तन कराया अंगना: एकादशी भजन लिरिक्स

मैने ग्यारस का कीर्तन कराया अंगना: एकादशी भजन लिरिक्स - मैने ग्यारस का कीर्तन कराया अंगना, मैने ग्यारस का कीर्तन कराया अंगना, कराया अंगना हां कराया अंगना, कराया अंगना हां कराया अंगना, मैने ग्यारस का कीर्तन कराया अंगना, मैने ग्यारस का कीर्तन कराया अंगना।। फूलों से सुंदर आसन सजाया, फूलों से सुंदर आसन सजाया, आसन पे मैया को बिठाया, आसन पे मैया को बिठाया, मैया देगी आशीष हमारे अंगना, मैया देगी आशीष हमारे अंगना, मैने ग्यारस का कीर्तन कराया अंगना, मैने ग्यारस का कीर्तन कराया अंगना।। मैया के लिए मैंने टीका मंगाया, मैया के लिए मैंने टीका मंगाया, टीका मंगाया हां टीका मंगाया, टीका मंगाया हां टीका मंगाया, मैया सिंदुरा लगाएंगी हमारे अंगना, मैया सिंदुरा लगाएंगी हमारे अंगना, मैने ग्यारस का कीर्तन कराया अंगना, मैने ग्यारस का कीर्तन कराया अंगना, कराया अंगना हां कराया अंगना, कराया अंगना हां कराया अंगना, मैने ग्यारस का कीर्तन कराया अंगना, मैने ग्यारस का कीर्तन कराया अंगना।। मैया के लिए मैंने चूड़ियां मंगाईं, मैया के लिए मैंने चूड़ियां मंगाईं, चूड़ियां मंगाई हां चूड़ियां मंगाई, चूड़ियां मंगाई हां चूड़ियां ...

संतों की प्यारी एकादशी लिरिक्स भजन

संतों की प्यारी एकादशी लिरिक्स भजन - संतों की प्यारी एकादशी भक्तों की प्यारी एकादशी जिसके घर में कुआं बावड़ी अरे नहावे धावे गिरधारी भक्तों की प्यारी एकादशी जिसके घर में तपे रसोई अरे भोग लगावे गिरधारी भक्तों की प्यारी एकादशी जिसके घर में कुंवारी कन्या अरे भात भरत है गिरधारी भक्तों की प्यारी एकादशी जिसके घर में तुलसी का बिड़ला पूजा करे हम गिरधारी भक्तों की प्यारी एकादशी जिसके घर में बूढ़ी डुकरिया कंधा लगावे गिरधारी  भक्तों की प्यारी एकादशी जिसके घर में गैया बछड़ा रोज खिलावे गिरधारी भक्तों की प्यारी एकादशी जिसके घर में पूजा पाठ होवे ध्यान लगावे गिरधारी  भक्तों की प्यारी एकादशी लोकप्रिय भजन लिस्ट - आई एकादशी व्रत एकादशी श्री हरी को प्यारी एकादशी भजन लिरिक्स अर्जुन सुन गीता का ज्ञान, जगत में ग्यारस बड़ी महान लिरिक्स हाजरी लिखवाता हूँ हर ग्यारस में भजन लिरिक्स ग्यारस चांदण की आई भगता मिल ज्योत जगाई लिरिक्स ग्यारस मैया से मिलन कैसे होय सातों खिड़की बंद पड़ी लिरिक्स श्री राम जानकी बैठे है मेरे सीने में लिरिक्स पकड़ लो हाथ बनवारी नहीं तो डूब जाएंगे भजन लिरिक्स जरा फूल बिछा दो आँगन में...

आई एकादशी व्रत एकादशी श्री हरी को प्यारी एकादशी भजन लिरिक्स

आई एकादशी व्रत एकादशी श्री हरी को प्यारी एकादशी भजन लिरिक्स - आई एकादशी व्रत एकादशी श्री हरि को प्यारी एकादशी कर लो भक्तों व्रत एकादशी जिसके घर में तुलसी का पौधा,  सींचन को आयें गिरधारी  आई एकादशी व्रत एकादशी... जिनके घर में गंगा जमुना, नहावन को आयें गिरधारी आई एकादशी व्रत एकादशी... जिनके घर में ठाकुर की पूजा, ज्योति को जलाने आयें गिरधारी आई एकादशी व्रत एकादशी... जिनके घर में गाय माता है, देखो दूध दुहने आयें गिरधारी आई एकादशी व्रत एकादशी... जिनके घर में कुवांरी कन्या, देखो ब्याह रचाने आयें गिरधारी आई एकादशी व्रत एकादशी... जिनके घर में सीता रसोई, देखो भोग लगाने आयें गिरधारी आई एकादशी व्रत एकादशी... लोकप्रिय भजन लिस्ट - अर्जुन सुन गीता का ज्ञान, जगत में ग्यारस बड़ी महान लिरिक्स हाजरी लिखवाता हूँ हर ग्यारस में भजन लिरिक्स ग्यारस चांदण की आई भगता मिल ज्योत जगाई लिरिक्स ग्यारस मैया से मिलन कैसे होय सातों खिड़की बंद पड़ी लिरिक्स श्री राम जानकी बैठे है मेरे सीने में लिरिक्स पकड़ लो हाथ बनवारी नहीं तो डूब जाएंगे भजन लिरिक्स जरा फूल बिछा दो आँगन में, मेरी मैया आने वाली है भजन लिरिक्स ...

अर्जुन सुन गीता का ज्ञान, जगत में ग्यारस बड़ी महान लिरिक्स

अर्जुन सुन गीता का ज्ञान, जगत में ग्यारस बड़ी महान लिरिक्स - अर्जुन सुन गीता का ज्ञान, जगत में ग्यारस बड़ी महान, अर्जुन सुन गीता का ज्ञान, जगत में ग्यारस बड़ी महान ॥ ग्यारस के दिन सिर से नहावे, लेवे कछुए का अवतार, कछुए का अवतार रे, अर्जुन कछुए का अवतार, अर्जुन सुन गीता का ज्ञान, जगत में ग्यारस बड़ी महान ॥ ग्यारस के दिन खाट पै सोवे, लेवे अजगर का अवतार, अजगर का अवतार रे, अर्जुन अजगर का अवतार, अर्जुन सुन गीता का ज्ञान, जगत में ग्यारस बड़ी महान ॥ ग्यारस के दिन बैंगन खावे, लेवे भैंसे का अवतार, भैंसे का अवतार रे, अर्जुन भैसे का अवतार, अर्जुन सुन गीता का ज्ञान, जगत में ग्यारस बड़ी महान ॥ ग्यारस के दिन चावल खावे, लेवे कीड़े का अवतार, कीड़े का अवतार रे, अर्जुन कीड़े का अवतार, अर्जुन सुन गीता का ज्ञान, जगत में ग्यारस बड़ी महान ॥ ग्यारस के दिन दूध जो पीवे, लेवे नागिन का अवतार, नागिन का अवतार रे, अर्जुन नागिन का अवतार, अर्जुन सुन गीता का ज्ञान, जगत में ग्यारस बड़ी महान ॥ ग्यारस के दिन घर घर डोले, लेवे कुतिया का अवतार, कुतिया का अवतार रे, अर्जुन कुतिया का अवतार, अर्जुन सुन गीता का ज्ञान, जगत में ग...

हाजरी लिखवाता हूँ हर ग्यारस में भजन लिरिक्स

हाजरी लिखवाता हूँ हर ग्यारस में भजन लिरिक्स - हाज़री लिखवाता हूँ हर ग्यारस में, मिलती है तन्खा, मिलती है तन्खा, मुझे बारस में, हाज़री लिखवाता हूँ हर ग्यारस में ॥ दो दिन के बदले में तीस दिनों तक मौज करूँ, अपने ठाकुर की सेवा भजनो से रोज करूँ, रहता है तू सदा, रहता है तू सदा, भक्तो के वश में, हाज़री लिखवाता हूँ हर ग्यारस में ॥ दो आंसू जब बह जाते है चरणों में तेरे, करता घर की रखवाली जाकर तू घर मेरे, झूठी ना खाता हूँ, झूठी ना खाता हूँ, दर पे मैं कस्मे, हाज़री लिखवाता हूँ हर ग्यारस में ॥ दुनिया की सब मौजे छूटे ग्यारस न छूटे, श्याम के संग हरबार तेरे दर की मस्ती लुटे, मिल गया तू मुझे, मिल गया तू मुझे, भजनो के रस्मे, हाज़री लिखवाता हूँ हर ग्यारस में ॥ हाज़री लिखवाता हूँ हर ग्यारस में, मिलती है तन्खा, मिलती है तन्खा, मुझे बारस में, हाज़री लिखवाता हूँ हर ग्यारस में ॥ लोकप्रिय भजन लिस्ट - ग्यारस चांदण की आई भगता मिल ज्योत जगाई लिरिक्स ग्यारस मैया से मिलन कैसे होय सातों खिड़की बंद पड़ी लिरिक्स श्री राम जानकी बैठे है मेरे सीने में लिरिक्स पकड़ लो हाथ बनवारी नहीं तो डूब जाएंगे भजन लिरिक्स जरा फूल बिछ...

ग्यारस चांदण की आई भगता मिल ज्योत जगाई लिरिक्स

ग्यारस चांदण की आई भगता मिल ज्योत जगाई लिरिक्स - ग्यारस चांदण की आई, भगता मिल ज्योत जगाई, झांझ मज़ीरा बाजे आंगणे, ओ बाबा झांझ मज़ीरा बाजे आंगणे, मन में हरियाली छाई, भगता मिल ज्योत जगाई, झांझ मज़ीरा बाजे आंगणे, ओ बाबा झांझ मज़ीरा बाजे आंगणे ॥ चम चम चमकातो मुखडो, काना में कुंडल हो, काना में कुंडल हो, हिवड़ो हुलसायो म्हारो, भला पधारया हो, भला पधारया, हीरो भलके माथे में, अंतर जमके बागे में, फुल्डा बरसे छे म्हारे आंगणे, ओ बाबा फुल्डा बरसे छे म्हारे आंगणे, ग्यारस चांदण की आईं, भगता मिल ज्योत जगाई, झांझ मज़ीरा बाजे आंगणे, ओ बाबा झांझ मज़ीरा बाजे आंगणे ॥ गंगाजल झारी थारा, चरण पखारा हो, चरण पखारा, उँचे सिंहासन बैठो, आरती उतारा हो, आरती उतारा, भजन सुनावा थाने, गाकर रिझावा थाने, अमृत बरसे छे म्हारे आंगणे, ओ बाबा अमृत बरसे छे म्हारे आंगणे, ग्यारस चांदण की आईं, भगता मिल ज्योत जगाई, झांझ मज़ीरा बाजे आंगणे, ओ बाबा झांझ मज़ीरा बाजे आंगणे ॥ जो थाने भावे बाबा, भोग लगावा हो, भोग लगावा, रूच रूच जिमो प्रभु जी, परदो लगावा हो, परदो लगावा, तारो मुलक़ातो मुखड़ो, चंदा सू लागे उजलो, कीर्तन में देखयो थाने आंगणे, ...

ग्यारस मैया से मिलन कैसे होय सातों खिड़की बंद पड़ी लिरिक्स

ग्यारस मैया से मिलन कैसे होय सातों खिड़की बंद पड़ी लिरिक्स - मेरा हरी से मिलन कैसे होय, खिड़की तो सातो बंद पड़ी, ग्यारस मैया से मिलन कैसे होय, खिड़की तो सातों बंद पड़ी... पहली खिड़की खोल के देखू, वहां मकड़ी का जाल, मोपे इतना ना बनी मेरे राम, झाड़ू तो या मैं मारती चलूं, ग्यारस मैया से मिलन कैसे होय, मेरा हरी से मिलन कैसे होय, खिड़की तो सातो बंद पड़ी... दूजी खिड़की खोल कर देखू उसमे घोर अंधेरा, मोपे इतना ना बनी मेरे राम, दिया तो यामे जोड़ती चलूं, ग्यारस मैया से मिलन कैसे होय, मेरा हरी से मिलन कैसे होय, खिड़की तो सातो बंद पड़ी... तीजी खिड़की खोल कर देखू वहां गंगा की धार, मोपे इतना ना बनी मेरे राम, गोता तो यामे मारती चलूं, ग्यारस मैया से मिलन कैसे होय, मेरा हरी से मिलन कैसे होय, खिड़की तो सातो बंद पड़ी... चौथी खिड़की खोलकर देखू उसमें कपिला गाय, मोपे इतना ना बनी मेरे राम, सेवा तो यामे करती चलू, ग्यारस मैया से मिलन कैसे होय, मेरा हरी से मिलन कैसे होय, खिड़की तो सातो बंद पड़ी... पांचवी खिड़की खोल कर देखू वहां तुलसी का बाग, मोपे इतना ना बनी मेरे राम, तुलसी की बगिया सीचती चलू, ग्यारस मैया से मि...

टॉप 10 श्री राम भजन लिरिक्स हिन्दी में

टॉप 10 श्री राम भजन लिरिक्स हिन्दी में - भगवान श्री राम जी के सबसे प्रसिद्ध और लोकिप्रय भजनों का संग्रह। इन भजनों को रात्रि जगराता ओर विशेष रूप से राम नवमी पर श्री राम जी को प्रसन्न करने के लिए गाए जाते है। रघुपति राघव राजा राम भजन लिरिक्स मेरी झोपड़ी के भाग, आज खुल जाएंगे, राम आएँगे भजन लिरिक्स जिस भजन में राम का नाम ना हो भजन लिरिक्स रामजी की निकली सवारी लिरिक्स तुम उठो सिया सिंगार करो, शिव धनुष राम ने तोड़ा है लिरिक्स राम को देख कर के जनक नंदिनी, और सखी संवाद भजन लिरिक्स भजन बिना चैन ना आये राम लिरिक्स जरा देर ठहरो राम तमन्ना यही है लिरिक्स कभी राम बनके, कभी श्याम बनके लिरिक्स श्री राम जानकी बैठे है मेरे सीने में लिरिक्स

श्री राम जानकी बैठे है मेरे सीने में लिरिक्स

श्री राम जानकी बैठे है मेरे सीने में लिरिक्स - दोहा:- ना चलाओ बाण, व्यंग के ऐ विभिषण ताना ना सह पाऊं, क्यूँ तोड़ी है यह माला तुझे ए लंकापति बतलाऊं मुझमें भी है तुझमें भी है सब में है समझाऊँ ऐ लंकापति विभीषण, ले देख मैं तुझको आज दिखाऊं स्थाई:- देखलो मेरे दिल के नगीने में श्री राम जानकी बैठे है मेरे सीने में श्री राम जानकी बैठे है मेरे सीने में अंतरा:- मुझको कीर्ति न वैभव न यश चाहिए राम के नाम का मुझको रस चाहिए सुख मिले ऐसे अमृत को पिने में श्री राम जानकी बैठे है मेरे सीने में श्री राम जानकी बैठे है मेरे सीने में दोहा :- अनमोल कोई भी चीज मेरे काम की नहीं दिखती अगर उसमे छवि सिया राम की नहीं राम रसिया हु मैं, राम सुमरन करूँ सिया राम का सदा ही मैं चिंतन करूँ सच्चा आनंद है, ऐसे जीने में श्री राम जानकी बैठे है मेरे सीने में श्री राम जानकी बैठे है मेरे सीने में फाड़ सीना है सब को ये दिखला दिया भक्ति में मस्ती है बेधड़क देखला दिया कोई मस्ती ना सागर मीने में श्री राम जानकी बैठे है मेरे सीने में श्री राम जानकी बैठे है मेरे सीने में देखलो मेरे दिल के नगीने में श्री राम जानकी बैठे है मेरे सीने में श्...

पकड़ लो हाथ बनवारी नहीं तो डूब जाएंगे भजन लिरिक्स

पकड़ लो हाथ बनवारी नहीं तो डूब जाएंगे भजन लिरिक्स - पकड़ लो हाथ बनवारी नहीं तो डूब जाएंगे हमारा कुछ ना बिगड़ेगा तुम्हारी लाज जाएगी धरी है पाप की गठरी हमारे सिर पे ये भारी वजन पापों का है भारी इसे कैसे उठाएंगे पकड़ लो हाथ बनवारी नहीं तो डूब‌ जाएंगे तुम्हारे ही भरोसे पर ज़माना छोड़ बैठे हैं ज़माने की तरफ देखो इसे कैसे निभाएंगे पकड़ लो हाथ बनवारी नहीं तो डूब जाएंगे दर्दे दिल की कहें किससे सहारा ना कोई देगा सुनोगे आप ही मोहन और किस को सुनाएंगे पकड़ लो हाथ बनवारी नहीं तो डूब जाएंगे फंसी है भंवर में नैया प्रभु अब डूब जाएगी खिवैया आप बन जाओ तो बेड़ा पार हो जाए पकड़ लो हाथ बनवारी नहीं तो डूब जाएंगे हमारा कुछ ना बिगड़ेगा तुम्हारी लाज जाएगी पकड़ लो हाथ बनवारी नहीं तो डूब जाएंगे लोकप्रिय भजन लिस्ट - जरा फूल बिछा दो आँगन में, मेरी मैया आने वाली है भजन लिरिक्स तेरा भवन सजा जिन फूलो से भजन लिरिक्स आरती कुंजबिहारी की लिरिक्स मेरी माँ दे लम्बे बाल भजन लिरिक्स अंगना पधारो महारानी भजन लिरिक्स अच्युतम केशवम भजन लिरिक्स राधे तेरे चरणों की, गर धूल जो मिल जाए भजन लिरिक्स ऐसी लागी लगन मीरा हो गयी मगन लिरिक्...

जरा फूल बिछा दो आँगन में, मेरी मैया आने वाली है भजन लिरिक्स

जरा फूल बिछा दो आँगन में, मेरी मैया आने वाली है भजन लिरिक्स - जरा फूल बिछा दो आँगन में, मेरी मैया आने वाली है, मेरी मैया आने वाली है, मेरी मैया आने वाली है, जरा फूल बिछा दो आंगन में, मेरी मैया आने वाली है ॥ कोई मैया की पायल लाओ, कोई मैया के बिछुए लाओ, सब मैया की जयकार करो, मेरी मैया आने वाली है, जरा फूल बिछा दो आंगन में, मेरी मैया आने वाली है ॥ कोई मैया के कंगन लाओ, कोई मैया की चूड़ी लाओ, सब मैया की जयकार करो, मेरी मैया आने वाली है, जरा फूल बिछा दो आंगन में, मेरी मैया आने वाली है ॥ कोई मैया के कुंडल लाओ, कोई मैया के झुमके लाओ, सब मैया की जयकार करो, मेरी मैया आने वाली है, जरा फूल बिछा दो आंगन में, मेरी मैया आने वाली है ॥ कोई हलवा पूरी ले आओ, कोई ध्वजा नारियल ले आओ, सब मैया की जयकार करो, मेरी मैया आने वाली है, जरा फूल बिछा दो आंगन में, मेरी मैया आने वाली है ॥ जरा फूल बिछा दो आँगन में, मेरी मैया आने वाली है, मेरी मैया आने वाली है, मेरी मैया आने वाली है, जरा फूल बिछा दो आंगन में, मेरी मैया आने वाली है ॥ लोकप्रिय भजन लिस्ट - तेरा भवन सजा जिन फूलो से भजन लिरिक्स आरती कुंजबिहारी की लिरिक्स मे...