ग्यारस के दिन तुलसा ना तोड़ो भजन लिरिक्स
ग्यारस के दिन तुलसा ना तोड़ो भजन लिरिक्स - ग्यारस के दिन तुलसा ना तोड़ो, हरि के चरण कभी मत छोड़ो..... मात पिता और प्रभु हमारे, यह तीनों हे पालनहारे, इनकी सेवा कभी ना छोड़ो प्रभु के चरण कभी मत छोड़ो.... तेरी मेरी निशदिन करता, दुजे का सुख देखते जलता, बुरी है आदत इसको छोड़ो हरि के चरण कभी मत छोड़ो..... धर्म-कर्म और ज्ञान की बातें, यह सब जीवन सुखी बनाते, सतसंगत से नाता जोड़ो हरि के चरण कभी मत छोड़ो...... जैसी करनी वैसा फल है, आज नहीं तो निश्चित कल है, शुभ कर्मों से नाता जोड़ो हरि के चरण कभी मत छोड़ो..... लोकप्रिय भजन लिस्ट - तू कर ले व्रत ग्यारस का भजन लिरिक्स मैने ग्यारस का कीर्तन कराया अंगना: एकादशी भजन लिरिक्स संतों की प्यारी एकादशी लिरिक्स भजन आई एकादशी व्रत एकादशी श्री हरी को प्यारी एकादशी भजन लिरिक्स अर्जुन सुन गीता का ज्ञान, जगत में ग्यारस बड़ी महान लिरिक्स हाजरी लिखवाता हूँ हर ग्यारस में भजन लिरिक्स ग्यारस चांदण की आई भगता मिल ज्योत जगाई लिरिक्स ग्यारस मैया से मिलन कैसे होय सातों खिड़की बंद पड़ी लिरिक्स श्री राम जानकी बैठे है मेरे सीने में लिरिक्स पकड़ लो हा...