हरी हरी दूब चढ़ाऊँ कैसे, मेरा रूठा गजानन मनाऊं कैसे लिरिक्स
हरी हरी दूब चढ़ाऊँ कैसे, मेरा रूठा गजानन मनाऊं कैसे लिरिक्स -
हरी हरी दूरबा चढ़ाऊं कैसे,
मेरा रूठा गजानन मनाऊं कैसे।
शीश तुम्हारा,बड़ा है गजानन
बड़े बड़े मुकुट,पहनाऊं कैसे
मेरा रूठा गजानन मनाऊं कैसे,
हरी हरी दूरबा चढ़ाऊं कैसे,
मेरा रूठा गजानन मनाऊं कैसे।
गला तुम्हारा,बड़ा है गजानन
बड़े बड़े हार पहनाऊं कैसे
मेरा रूठा गजानन मनाऊं कैसे।
हरी हरी दूरबा चढ़ाऊं कैसे,
मेरा रूठा गजानन मनाऊं कैसे।
हाथ तुम्हारे,बड़े है गजानन
बड़े बड़े कंगन,पहनाऊं कैसे
मेरा रूठा गजानन मनाऊं कैसे।
हरी हरी दूरबा चढ़ाऊं कैसे,
मेरा रूठा गजानन मनाऊं कैसे।
पैर तुम्हारे बड़े है गजानन
बड़ी बड़ी पायल,पहनाऊं कैसे।
मेरा रूठा गजानन मनाऊं कैसे।
हरी हरी दूरबा चढ़ाऊं कैसे,
मेरा रूठा गजानन मनाऊं कैसे।
उदर तुम्हारा बड़ा है गजानन
सवा मन लड्डू, खिलाऊं कैसे
मेरा रूठा गजानन मनाऊं कैसे,
हरी हरी दूरबा चढ़ाऊं कैसे,
मेरा रूठा गजानन मनाऊं कैसे।
लोकप्रिय भजन लिस्ट -
- डम डम डम डमरू वाला, शिव मेरा भोला भाला भजन लिरिक्स
- रामजी की निकली सवारी लिरिक्स
- तुम उठो सिया सिंगार करो, शिव धनुष राम ने तोड़ा है लिरिक्स
- भोले ओ भोले लिरिक्स इन हिंदी
- म्हारा कीर्तन मे रस बरसाओ भजन लिरिक्स
- बाँस की बाँसुरिया पे घणो इतरावे भजन लिरिक्स
- तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने से आयी हूँ लिरिक्स
- राधिका गोरी से बिरज की छोरी से भजन लिरिक्स
- राम को देख कर के जनक नंदिनी, और सखी संवाद भजन लिरिक्स
- हे गजानना श्री गणराया करू आरती मी तुजला आरती लिरिक्स