जरा देर ठहरो राम तमन्ना यही है लिरिक्स

जरा देर ठहरो राम तमन्ना यही है लिरिक्स -
जरा देर ठहरो राम तमन्ना यही है,
अभी हमने जी भर के देखा नही है…

कैसी घडी आज, जीवन की आई,
अपने ही प्राणो की, करते विदाई,
अब ये अयोध्या, अब ये अयोध्या हमारी नहीं है,
अभी हमने जी भर के, देखा नहीं है….

माता कौशल्या की, आँखों के तारे,
दशरथ जी के हो, राज दुलारे,
कभी ये अयोध्या को, भुलाना नहीं है,
अभी हमने जी भर के, देखा नहीं है….

जाओ प्रभु अब, समय हो रहा है,
घरो का उजाला भी, कम हो रहा है,
अँधेरी निशा का, ठिकाना नहीं है,
अभी हमने जी भर के, देखा नहीं है….

जरा देर ठहरो राम, तमन्ना यही है,
अभी हमने जी भर के, देखा नहीं है……

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नैना जो मिले है सरकार से लिरिक्स

तुम उठो सिया सिंगार करो, शिव धनुष राम ने तोड़ा है लिरिक्स

ग्यारस के भजन ढोलक पर लिरिक्स

राधे तेरे चरणों की, गर धूल जो मिल जाए भजन लिरिक्स

म्हारा कीर्तन मे रस बरसाओ भजन लिरिक्स

जो कोई जावे सत री संगत में राजस्थानी लिरिक्स

सबसे प्रसिद्ध एकादशी भजन लिरिक्स (ग्यारस भजन लिरिक्स)

अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो लिरिक्स

संतों की प्यारी एकादशी लिरिक्स भजन

मेरी माँ दे लम्बे बाल भजन लिरिक्स